Instagram Se Paise Kaise Kamaye (Best 8 तरीके से 60,000 महीना कमाओ)

इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए (instagram se paise kaise kamaye) अगर आपके पास स्मार्टफोन है तो आपके फोन में इंस्टाग्राम एप भी जरूर होगा दोस्तों हम खाली समय में अपना अधिकांश समय Reel देखने में बर्बाद कर देते हैं

अगर मैं आपसे कहूं कि आप अपना समय को यूटिलाइज करके इंस्टाग्राम से पैसे भी कमा सकते हैं तो शायद आपको विश्वास ना हो लेकिन दोस्तों मै ऐसे बहुत सारे लोगो को जनता हु जो इंस्टाग्राम से पैसे कमा रहे हैं

आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमा सकते हैं काफी रिसर्च के बाद ये तरीके मैं लेकर आया हूं दोस्तों ऑनलाइन पैसा कमाने का मेरा 1 साल का एक्सपीरियंस है

उस एक्सपीरियंस के आधार पर मैं आपको बताऊंगा कि आप इंस्टाग्राम से किन तरीकों से पैसा कमा सकते हैं वैसे तो इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके हैं उन सभी तरीकों को हमने इस लेख में बताया है

चलिए आपका समय ना बर्बाद करते हुए हम इस लेख में आगे बढ़ते हैं

1-इंस्टाग्राम से पैसा कमाने तरीके

1.1-Instagram Reels बनाकर

दोस्तों अगर आप इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहते हैं तो आपके लिए एक बहुत ही बढ़िया विकल्प है अब आप इंस्टाग्राम Reel बनाकर भी पैसे कमा सकते हैं मैं ऐसे बहुत से लोगों को जानता हूं जो इंस्टाग्राम reels बनाकर पैसा कमा रहे हैं

पहले यह सुविधा नहीं उपलब्ध थी लेकिन अब है इंस्टाग्राम ने खुद बताया है कि अब आप अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके पैसे कमा सकते हैं Instagram Reels क्रिएटर को $1000 का बोनस मिलेगा

इसके लिए आपको लगातार मेहनत करते रहना पड़ेगा इंस्टाग्राम पर आप अपने पसंद के reels बनाकर या फिर Audience की पसंद का reels बनाकर पैसे कमा सकते हैं

1.2-Paid Product Review करके पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का एक और ऑप्शन है जो Paid Product Review है अगर आपके इंस्टाग्राम में बहुत अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप किसी भी कंपनी के प्रोडक्ट को review करके पैसे कमा सकते हैं

आजकल बहुत सी बड़ी-बड़ी कंपनियां अपने प्रोडक्ट के प्रमोशन के लिए फेमस क्रिएटर से अपने प्रोडक्ट का review करवाती हैं उसके बदले में वह फेमस क्रिएटर को पैसा देती है इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का जहां भी एक बहुत बढ़िया ऑप्शन है

1.3-Photography से पैसे कमाए

दोस्तों अगर आपको फोटोग्राफी का बहुत शौक है तो आप फोटोग्राफी से भी पैसा कमा सकते है |लेकिन आपके मन में सवाल आ रहा होगा की Instagram से फोटोग्राफी करके पैसा कैसे कमा सकते है आप instagram से फोटोग्राफी करके दो तरीके से पैसा कमा सकते है

  • अगर आपको फोटो खीचने का बहुत शौक है तो आप अपने post को instagram पर Account बनाकर शेयर कीजिये जैसे ही किसी ब्रांड को आपकी खींची हुयी फोटो पसंद आएँगी वो आपसे कांटेक्ट करके फोटो खरीद सकते है
  • instagram पर आप followers बढाकर उन लोगो से निम्न प्लेटफोर्म में फोटो बेचवा सकते है जैसे istock ,Alamy ,dreamstime, shutterstock

1.4-इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके

Instagram se paise kaise kamaye अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ज्यादा संख्या में फॉलोअर्स हैं तो आप इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करके भी पैसा कमा सकते हैं

दोस्तों आप सोच रहे होंगे कि इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट करने के लिए हमसे लोग कैसे कांटेक्ट करेंगे इसके लिए आपको अपने डिस्क्रिप्शन मे Paid प्रमोशन के लिए एक ईमेल आईडी डाल देना है जिससे लोग आपसे कांटेक्ट कर सकें

1.5-Affiliate Marketing से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने का एफिलिएट मार्केटिंग भी एक अच्छा विकल्प है अगर आप इंस्टाग्राम पर reels बनाते हैं या फिर किसी प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं तो आप उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक देकर उस लिंक से खरीदने को कह सकते हैं

अगर दोस्तों आप सोच रहे हैं कि हमें किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक कैसे कहां से मिलेगा तो हम आपको बता दें आप किसी भी एफिलिएट प्रोग्राम जैसे अमेजॉन & फ्लिपकार्ट को ज्वाइन कर सकते हैं

और वहां से किसी भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक लेकर प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं और कमीशन से पैसे कमा सकते हैं

1.6-Dropshipping Business से पैसे कमाए

इंस्टाग्राम से पैसा कमाने के लिए ड्रॉपशिपिंग भी एक तरीका है ड्रॉप शिपिंग में दोस्तों क्या होता है इसमें किसी थोक विक्रेता से सामान लेकर फुटकर सामान बेचा जाता है बिजनेसमैन को फुटकर खरीदने वालों से मुनाफा होता है

Dropshipping से पैसा कमाने के लिए आपको इंस्टाग्राम प्रोफाइल के post , Stories & bio में Dropshipping का स्टोर लिंक डालें और अपने Followers को स्टोर लिंक से सामान खरीदने को बोले

1.7-Earning App को रेफर करके पैसे कमाए

अगर आपके instagram में बहुत ज्यादा followers है तो आप किसी App को प्रमोट करके उसका रेफेर लिंक देकर डाउनलोड करने को कह सकते है उस referal link से आप पैसा कमा सकते है

instagram se paise kaise kamaye बहुत ही आसान है दोस्तों बस आपको उसका सही प्रयोग आना चाहिए

1.8-Followers को Online दूसरी जगह भेज कर

instagram से पैसा कैसे कमाए काफी ज्यादा बार सर्च किया जाता रहता है अगर आप के instagram अकाउंट में followers है तो आप उन followers को किसी दूसरी जगह भेजकर पैसे कमा सकते है

अब आप सोच रहे होंगे की followers को दूसरी जगह भेज कर पैसे कैसे कमाते है चलिए आपको बताते है आप अपने followers को youtube, ब्लॉग पर भेजकर पैसा कम सकते है

1.9.  Brand Ambassador बनकर

अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर मिलियन में फॉलोअर्स है तो आप किसी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनकर भी आप इंस्टाग्राम से पैसे कमा सकते हैं ब्रांड एंबेसडर वह होता है जो किसी कंपनी के ब्रांड या फिर उसके प्रोडक्ट को प्रमोट करता है उसकी सेल्स को बढ़ाता है

किसी भी कंपनी का ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए उनके द्वारा निकाले गए फॉर्म को फिल अप करें अगर उनके द्वारा कोई भी फॉर्म नहीं निकाला गया तो उनके ईमेल आईडी पर संपर्क करें

ब्रांड एंबेसडर की सैलरी $20 प्रति घंटा होती है अगर आप एक फेमस व्यक्ति हैं तो आप सालाना 60000 डॉलर तक कमा सकते हैं

1.10. अधिक फॉलोवर्स वाला इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर

यदि आपके पास बहुत सारे इंस्टाग्राम अकाउंट है और आप इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाने में एक्सपर्ट हैं तो आप अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को बेचकर भी पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे लोगों को इसकी आवश्यकता होती है जिनसे आप सोशल मीडिया के जरिए ही संपर्क कर सकते हैं

इंस्टाग्राम अकाउंट को बेंचते वक्त आपको थोड़ी सी होशियारी बरतनी पड़ेगी क्योंकि इंस्टाग्राम अकाउंट बेंचते समय आपकी ईमेल आईडी भी देनी पड़ेगी आप जिस भी ईमेल को बेच रहे हैं

उसे ईमेल को कहीं भी दूसरी जगह ना इस्तेमाल करें और उसमें से अपना मोबाइल नंबर और अन्य जानकारी को हटा दें इस तरह से आप इंस्टाग्राम अकाउंट भेज कर भी पैसे कमा सकते हैं

1.11. खुद के प्रोडक्ट को ऑनलाइन बेचकर

इंस्टाग्राम पर अब आप अपना खुद का प्रोडक्ट भी सेल कर सकते हैं क्योंकि इंस्टाग्राम ने एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम है स्क्वायर ऑनलाइन SquareOnline जिसके जरिए आप अपने प्रोडक्ट को अपने ऑडियंस को बेच सकते हैं

अगर आपके पास एक पार्टिकुलर नीच niche में इंस्टाग्राम अकाउंट है और उसमें मिलियंस में फॉलोअर्स हैं तो आप उसे नीच niche से रिलेटेड प्रोडक्ट अपने ऑडियंस को sell कर सकते हैं

और इस तरह से आप लाखों में पैसे कमा सकते हैं बहुत सारे लोग यह तरीका अपना के पैसे कमा रहे हैं ध्यान रहे कि आप अपने ऑडियंस को कोई भी ऐसा प्रोडक्ट ना सेल करें

जिससे उनका नुकसान हो इससे आपकी अथॉरिटी खराब होगी और आप बिल्कुल भी पैसा नहीं कमा पाओगे

2-Instagram से आप कितना कमा सकते है

instagram से बड़े बड़े फेमस लोग एक post के लाखो रुपये तक चार्ज करते है आप समझ सकते है instagram में इतनी पॉवर है instagram से आप कितना कमा सकते है इसकी कोई सीमा नहीं है

आप भी instagram में account बनाये और followers बढ़ाये post , विडियो रील शेयर करके

और अपने followers के प्रति ट्रस्ट बनाना होगा तब आप पैसा कमा सकते है

FAQs – Instagram se Paise Kaise Kamaye

Instagram कितने Followers पर पैसा देता है
1000 -5000 Followers
क्या मैं इंस्टाग्राम पर 5k फॉलोअर्स से पैसे कमा सकता हु

yes ब्रांड प्रमोशन करके

भारत में लोग इंस्टाग्राम से कितना कमाते हैं?

3-5 लाख

Conclusion (निष्कर्ष) -Instagram से पैसे कैसे कमाए

दोस्तों इस लेख में Instagram से पैसे कैसे कमाए के सारे तरीके हमने बताये है आशा करते है आपको ये तरीके अच्छे लगे होंगे और आप इन पर Action भी लेंगे

अगर आपके मन में किसी भी प्रकार का कोई doubt है तो आप comment करके हमें बता सकते है online पैसे कैसे कमाए के सारे तरीके हम dskpguide.com में शेयर करते है

Leave a Comment