Content Writing se Paise Kaise Kamaye जब से इंटरनेट आया है तब से ऑनलाइन पैसे कमाने के बहुत सारे अवसर निकल कर आए हैं उन्हीं अवसरों में से एक ऑप्शन कंटेंट राइटिंग का भी है
दोस्तों क्या आपको पता है की आप कंटेंट राइटिंग(Content Writing) करके भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और अपनी आर्थिक स्थिति को ठीक कर सकते हैं आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप कंटेंट राइटिंग करके पैसे कैसे से कमा सकते हैं
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के कितने तरीके हैं सारी जानकारी आपको देंगे विस्तार पूर्वक दोस्तों कंटेंट राइटिंग कोई भी कर सकता है बस आपको जिस भी टॉपिक में लिख रहे हैं उसमें नॉलेज होना चाहिए चलिए आपका समय बर्बाद ना करते हुए इस लेख में आगे बढ़ते हैं
Contents
- 1 Content Writing क्या है
- 2 Content Writing से पैसे कमाने के तरीके
- 2.1 #1-Blogging के द्वारा Content writing करके पैसे कमाए
- 2.2 #2-News Company में काम करके Content writing से पैसे कमाए
- 2.3 #3 -Freelancing करके Content Writing Se Paise Kamaye
- 2.4 #4-दूसरे के Blog के लिए लिखकर पैसे कमाए
- 2.5 #5-Quara में Content Writing करके पैसे कमाए
- 2.6 #6-Instagram Se Content Writing करके पैसे कमाए
- 2.7 #7- Twitter पर Content Writing के द्वारा
- 3 Content Writer कैसे बने ?
- 4 FAQs-Content Writing se Paise Kaise Kamaye
- 5 निष्कर्ष-Content Writing se Paise Kaise Kamaye
Content Writing क्या है
कई बार दोस्तों आपके मन में सवाल आता होगा कि कंटेंट राइटिंग क्या है दोस्तों कंटेंट राइटिंग का मतलब है कि किसी टॉपिक की जानकारी विस्तार पूर्वक लिख कर देना
कंटेंट राइटिंग आप हिंदी इंग्लिश या किसी भी भाषा में कर सकते हैं दोस्तों अगर आप सोच रहे होंगे कि हमें तो किसी भी टॉपिक की जानकारी नहीं है हम कंटेंट कैसे लिखेंगे तो हम आपको बता दें
आप जिस भी टॉपिक पर कंटेंट लिख रहे हैं सबसे पहले उस टॉपिक को गूगल पर सर्च कर लीजिए और टॉप थ्री रिजल्ट को देखिए उन्होंने उस टॉपिक के बारे में जानकारी कैसी दी है आप उस टॉपिक को समझ कर अपने शब्दों में लिख लीजिए
Content Writing से पैसे कमाने के तरीके
दोस्तों अगर आपके पास इंटरनेट से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई skill है तो आप इंटरनेट से कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं वैसे ही लेख लिखना[ कंटेंट राइटिंग] भी इंटरनेट से रिलेटेड एक skill है आप लेख लिखकर भी कई तरीके से पैसे कमा सकते हैं जो कि इस लेख में हमने आपको आगे बताया है आपका समय बर्बाद ना करते हुए चलिए हम उन तरीकों को जानते हैं
#1-Blogging के द्वारा Content writing करके पैसे कमाए
कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने के लिए ब्लॉगिंग बहुत बढ़िया विकल्प है जिसमें आपको इंटरेस्ट हो आप उस नीच(niche) पर अपना ब्लॉग बनाकर लेख लिखना शुरू कर दीजिए आपके मन में सवाल आ रहा होगा कि हम ब्लॉगिंग शुरू कैसे करेंContet
दोस्तों आप ब्लॉगिंग दो प्रकार से शुरू कर सकते हैं Blogger.com , WordPress.com
Blogger.com पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपके पास एक Domain होना चाहिए
WordPress.com पर ब्लॉग शुरू करने के लिए आपके पास एक होस्टिंग और एक Domain होना चाहिए
दोस्तों जब आप अपनी वेबसाइट बनाकर उसमें लेख लिखना शुरू कर देंगे तो आपकी वेबसाइट पर जब ट्रैफिक आने लगेगा तो आप अपनी वेबसाइट को गूगल एडसेंस से अप्रूव कर लेंगे उसके बाद आपका पैसा आने लगेगा
दोस्तों अगर आप अपनी वेबसाइट पर रोजाना कंटेंट लिखकर डालते हैं तो आपकी कंटेंट राइटिंग skill Improve होगी
#2-News Company में काम करके Content writing से पैसे कमाए
दोस्तों अगर आप लेख लिखने में एक्सपर्ट हैं तो आप किसी भी न्यूज़ कंपनी में काम करके कंटेंट राइटिंग से पैसे कमा सकते हैं कंटेंट राइटर की न्यूज़ कंपनी वालों को सख्त जरूरत होती हैं
आप जिस भी फील्ड में एक्सपर्ट हैं आप अपने फील्ड के मुताबिक लेख लिखकर उस कंपनी में जॉब पा सकते हैं और आसानी से Monthly सैलरी भी कमा सकते हैं
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दे एक कंटेंट राइटर महीने के लाखों तक कमा सकता है बहुत सारे ऐसे लोग जो महीने के लाखों कमा रहे हैं
#3 -Freelancing करके Content Writing Se Paise Kamaye
अगर आपको कंटेंट राइटिंग करना पसंद है तो आप लेख लिखकर Freelancing से पैसे कमा सकते हैं content Writing कई प्रकार के होते हैं-Script writing ,Social media writing, blog writing etc
इसके लिए सबसे पहले आपको Freelancing Website जैसे Fiverr या upwork जैसे plateform पर अपना अकाउंट बनाना होगा
Account बनाते समय आपको जिस भी केटेगरी में interest है उस केटेगरी से रिलेटेड आप ४/5 आर्टिकल और अपना work एक्सपीरियंस भी शेयर कीजिए
आप जिस भी भाषा में आर्टिकल लिखना चाहते है उस भाषा को भी लिख सकते और जब कोई यूजर आपसे आर्टिकल लिखवाना चाहेगा आप उनसे आर्टिकल लिखकर पैसे ले सकते है
#4-दूसरे के Blog के लिए लिखकर पैसे कमाए
यदि आपको किसी भी टॉपिक में अच्छा नॉलेज है तो आप किसी दूसरे ब्लॉगर के लिए कंटेंट लिखकर पैसे कमा सकते हैं कंटेंट लिखते समय आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप क्वालिटी कंटेंट लिखें
आप कहीं से भी कॉपी पेस्ट करके या फिर Chat Gpt से कंटेंट ना लिखाए क्वालिटी कंटेंट लिखने के लिए सबसे पहले आपको कीवर्ड रिसर्च करना पड़ेगा उसके बाद उस Keyword को आप गूगल पर सर्च कीजिए
फिर आपको यह देखना है कि जो टॉप 3 रिजल्ट आ रहे हैं सर्चिंग में उन्होंने किस प्रकार से कंटेंट को लिखा है उन्हीं के हिसाब से आप भी अपना कंटेंट तैयार कर सकते हैं और यूजर को देकर बदले में पैसा ले सकते हैं
#5-Quara में Content Writing करके पैसे कमाए
Quara पर कंटेंट लिखने के लिए सबसे पहले आपको Quara पर साइन अप करना होगा Quara एक सवाल जवाब वेबसाइट है जिस पर दुनिया भर के लोग आते हैं और अपने सवाल पूछते हैं और जवाब देते हैं
इसमें उपयोगकर्ता को सवाल को कभी भी हटाने और एडिट करने का ऑप्शन मिलता है Quara पर लेख लिखने के लिए सबसे पहले आपको अपने प्रोफाइल पर जाना है
Quara अपने उपयोगकर्ता को ब्लॉग बनाने का मौका देता है जिससे वह ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ जुड़कर अपने ज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं Quara एक बहुत ही पॉपुलर साइट है
अगर आप एक ब्लॉगर है और आप कंटेंट लिखना चाहते हैं तो आप समझ सकते हैं कि इसमें ब्लॉग बनाकर आप अपने ब्लॉग पर कितना ट्रैफिक ला सकते हैं
#6-Instagram Se Content Writing करके पैसे कमाए
यदि आप इंस्टाग्राम का Use करते होंगे तो आपने देखा होगा की बहुत सारे पोस्ट होते हैं जिन पर मोटिवेशनल लाइन लिखी होती हैं उन क्रिएटरों को अपने अकाउंट को चलाने के लिए बहुत सारे ऐसे लेखक की आवश्यकता होती है
जो उनके लिए ऐसी पोस्ट लिखकर दे सकें आप उनके लिए काम करके पैसा कमा सकते हैं यदि आप उनके लिए काम करना नहीं चाहते तो आप अपना खुद का एक पेज क्रिएट करके उसमें पोस्ट कर सकते हैं
इसके बदले में जब आपका पेज grow हो जाएगा तो आपके पास स्पॉन्सरशिप ब्रांड प्रमोशन बहुत सारे तरीके से आप Instagram se पैसा कमा सकते हैं
#7- Twitter पर Content Writing के द्वारा
आज के समय में शायद ही कोई हो जो ट्विटर को न जानता हो क्या आपको पता है कि आप ट्विटर पर कंटेंट राइटिंग करके पैसे कमा सकते हैं दोस्तों ट्विटर पर बहुत सारे लंबे कंटेंट पोस्ट नहीं होते आपके लिए एक पॉजिटिव प्वाइंट है
कि आप इसमें बहुत कम शब्द लिखकर अपने कंटेंट को मोनेटाइज करके ट्विटर से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको इसमें अपना प्रोफाइल बनाना होगा उसके बाद आप जिस भी फील्ड में इंटरेस्ट रखते हैं
उस फील्ड से रिलेटेड कंटेंट लिखिए जब आपके पोस्ट वायरल होने लगेंगे उसके बाद आप अपने पोस्ट को मोनेटाइज करके ट्विटर से आसानी से पैसे कमा सकते हैं यह बहुत ही आसान और सरल तरीका है कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाने का
Content Writer कैसे बने ?
कंटेंट राइटर बनने के लिए आपके पास किसी डिग्री या डिप्लोमा की जरूरत नहीं पड़ती Content Writing एक प्रकार से एक Skill है जो अभ्यास करने से इंप्रूव होगी
कंटेंट राइटर बनने के लिए कुछ स्टेप्स है जैसे-
- कंटेंट राइटर बनने के लिए सबसे पहले आप एक (Niche) चुने जिसमें आपका इंटरेस्ट हो
- कंटेंट राइटिंग आप हिंदी, इंग्लिश या किसी भी भाषा में कर सकते हैं
- यदि आप इंग्लिश में कंटेंट राइटिंग करते हैं तो आपको ग्रामर और स्पेलिंग का अच्छा नॉलेज होना चाहिए इसके लिए आप ग्रामरली का भी use कर सकते हैं अपनी स्पेलिंग को इंप्रूव करने के लिए
FAQs-Content Writing se Paise Kaise Kamaye
कंटेंट राइटिंग से पैसे कैसे कमाते हैं?
कंटेंट राइटिंग से आप अपना ब्लॉग बनाकर या फिर किसी दूसरे के लिए कंटेंट लिखकर कंटेंट राइटिंग से पैसे कमाते हैं
कंटेंट राइटिंग की शुरुआत कैसे करें?
कंटेंट राइटिंग की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले आप अपने keyword को गूगल पर सर्च कर ले उसके बाद आप अपने Competiter को एनालिसिस करें उन्होंने कैसा कंटेंट लिखा है तब आप एक क्वालिटी कंटेंट लिख पाएंगे
Content Writing करके महीने का कितना कमाया जा सकता है?
यह आपकी Skill पर निर्भर करता है कि आप किस क्वालिटी का कंटेंट लिखते हैं वैसे तो कंटेंट राइटिंग करके लोग महीने का लाखों रुपए तक कमा रहे हैं
घर बैठे लिखने का काम कैसे मिलेगा?
घर बैठे कंटेंट राइटिंग का काम आपको फ्रीलांसिंग के द्वारा मिलेगा
निष्कर्ष-Content Writing se Paise Kaise Kamaye
इस लेख में हमने आपको Content Writing करके पैसे कैसे कमाते हैं सभी तरीकों को बताने का प्रयास किया है आशा करते हैं आपको यह तरीका जरूर पसंद आए होंगे आप कंटेंट राइटिंग करके घर बैठे महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं
अगर आपको इस लेख से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप कमेंट कर सकते हैं या फिर आपको कुछ पूछना है तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं लेख को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
hello I am sonu kumar ,i 21years old blogger and youtuber (up)india