Probo App Se Paise Kaise Kamaye क्या दोस्तों आप भी प्रोबो ऐप से पैसा कमाना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे कि आप प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमा सकते हैं
वैसे तो दोस्तों पैसा कमाने की बहुत सारी ऐप है लेकिन प्रोबो App कुछ अलग ही ऐप है इसमें आप अपना ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं
काफी रिसर्च के बाद हमने प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के तरीके को खोजा है अगर आपको बिल्कुल भी नहीं पता की Probo App से पैसे कैसे कमाते हैं तो इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें आप Probo ऐप से पैसा कमाना सीख जाएंगे
इस लेख में हमने आपको बताया कि प्रोबो App क्या है प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए Probo App Se Paise Kaise Kamaye प्रोबो App में अपना अकाउंट कैसे बनाएं सारी जानकारी आपको दी है डिटेल से तो चलिए आपका समय न बर्बाद करते हुए इस लेख में आगे बढ़ते हैं
Contents
Probo App क्या है?
क्या दोस्तों आप Probo एप्स के बारे में नहीं जानते है तो मैं आपको बताता हूं Probo Apps एक ओपिनियन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म है जिसमें आपको किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर Yes या नो में आंसर देना होता है
और आपका जवाब सही होने पर आपको रिवॉर्ड मिलता है जो कि आपके लगाए गए पैसे से ज्यादा होता है और इस तरह से आप प्रोबो ऐप से पैसे कमाते हैं
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें Probo ऐप पर क्रिकेट ,फुटबॉल और बास्केटबॉल आदि खेलों के आने वाले मैंचो से रिलेटेड यहां पर क्वेश्चन पूछे जाते हैं की कौन सा खिलाड़ी कैसा प्रदर्शन करने वाला है इसमें आपको अपना ओपिनियन देना होता है
अगर आपका ओपिनियन सही निकलता है तो आपको पैसे मिलते हैं आईए जानते हैं-Probo App Se Paise Kaise Kamaye
Probo App Review In Hindi
Main Point | Details |
App Name | Trade With Your Opinion & Earn Profit – Probo |
Probo App Rating | 4.3 Star |
Downloads | 5cr+ |
Referral Bonus | 200 Rupees |
Official Website | Probo Officials |
Probo App Download कैसे करें?
Probo ऐप डाउनलोड करना बिल्कुल आसान है सबसे पहले आप अपने मोबाइल में क्रोम ब्राउजर ओपन कर लीजिए फिर सर्च बार में जाकर आप Probo App सर्च कीजिए
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर probo.in नाम की वेबसाइट दिखाई देगी उस पर क्लिक कीजिए
- वेबसाइट खोलने के बाद आपको राइट हैंड साइड में ऊपर की ओर डाउनलोड का ऑप्शन देखने को मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए
- उसके बाद आपसे ऑपरेटिंग सिस्टम पूछेगा एंड्राइड या फिर एप्पल यदि आप मोबाइल फोन में डाउनलोड कर रहे हैं तो आप एंड्रॉयड पर क्लिक कीजिए उसके बाद ऐप डाउनलोड हो जाएगा
- आपने जिस भी ब्राउज़र का उपयोग करके ऐप को डाउनलोड किया है उसके डाउनलोड Section में जाकर वहां पर आपको प्रोबो app की फाइल पर क्लिक करके ऐप को इंस्टॉल कर लेना है
दोस्तों आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें कि आप Probo ऐप को गूगल प्ले स्टोर से नहीं इंस्टॉल कर सकते हैं
Probo App में Account कैसे बनाएं-
प्रोबो ऐप को अपने फोन में इंस्टॉल करने के बाद उसमें आपको अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जो की बहुत ही आसान है आपको इस लेख में बताया स्टेप्स को फॉलो करना है आप आसानी से अपना अकाउंट Probo APP में बना सकते हैं
- प्रोबो ऐप पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आप अपने ऐप को ओपन कर लीजिए उसके होम पेज पर आपको गेट स्टार्टेड का ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए
- उसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर इसमें डाल दीजिए मोबाइल नंबर डालने के बाद आपको या ओटीपी भेजेगा आप ओटीपी को इसमें फिल अप कर दीजिए
- ओटीपी डालने के बाद आपको यहां पर Veriefy करने का ऑप्शन मिलेगा आप Veriefy कर दीजिए
- फिर दोस्तों आपसे Probo एप्स रेफरल कोड मांगेगा अगर आपके पास किसी दोस्त का या फिर किसी और का रेफरल कोड है तो आप उसमें रेफरल कोड डाल दीजिए या नहीं है तो आप उसको Skip भी कर सकते हैं
- फिर आपको बोनस दिखाई देगा जो आपको साइन अप करने पर मिलता है इसके बाद आप अपने होम पेज पर आ जाइए
इसके बाद दोस्तों अब आपको अपनी प्रोफाइल को पूरा कंप्लीट करना है आपको अपनी प्रोफाइल पर आ जाना है और आपसे जो भी डीटेल्स मांगे वहां भर देना है जैसे-
- Name
- Kyc Pan Card
- Bio
- Preference
यह सब जानकारी भरने के बाद अब आपका अकाउंट पूरी तरह से कंप्लीट हो चुका है अब आप Probo ऐप पर अपने ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं
Probo App से पैसे कैसे कमाए?
चलिए दोस्तों अब हम आपको बताते हैं प्रोबो ऐप से पैसे कैसे Probo App Se Paise Kaise Kamaye कमाते हैं Probo App से क्रिकेट फुटबॉल के Matcho में अपना ओपिनियन देकर पैसे कमाए जा सकता है
इसके साथ-साथ आप इससे Daily trading करके और रेफर करके भी पैसे कमाए जा सकते हैं प्रोबो App में आपको Yes और No में आंसर देना होता है इसके साथ ही और भी बहुत सारे ऑप्शन है जिन पर प्रोबो एप्स पर आपके Opinion लिए जाते हैं
चलिए जानते हैं प्रोबो ऐप से पैसे कैसे कमाए
#1. Probo App पर Daily Trade करके पैसे कमाएं
दोस्तों सबसे पहले जानते हैं आप Probo ऐप पर डेली ट्रेड करके पैसे कैसे कमा सकते हैं जब आप इस ऐप को ओपन करोगे तो आपको वॉलेट के बगल में एक डेली ट्रेड का ऑप्शन मिलेगा जहां से आप डेली ट्रेड करके पैसे कमा सकते हैं
लेकिन दोस्तों आपकी जानकारी के लिए बता दें इस ऑप्शन से पैसे तभी कमाया जा सकते हैं जब आप Probo एप्स पर डेली ओपिनियन देते हैं तो आपको प्रोबो App की तरफ से डेली ट्रेड का गिफ्ट मिलता है अब आप उसे गिफ्ट का उपयोग करके पैसे कमा सकते है
#2. मैच के बारें Opinion देकर पैसे कमाएं
Probo App पर आप अपने ओपिनियन देकर भी पैसे कमा सकते हैं Probo App आपको क्रिकेट ;फुटबॉल, बास्केटबॉल ,क्रिप्टो न्यूज ,यूट्यूब ,Chess, स्टॉक आदि जैसे बहुत सारे विकल्प आपको ओपिनियन के लिए देता है जिन पर आप अपना ओपिनियन देकर पैसे कमा सकते हैं
प्रोबो ऐप से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपके फोन में प्रोबो ऐप होना चाहिए उसके बाद आप उसमें अपना अकाउंट बनाकर उसके होम पेज पर आ जाइए
इसके बाद प्रोबो App में लाइव चल रहे मैच, बिटकॉइन ,ट्रेडिंग जैसे कई ऑप्शन आपको देखने को मिल जाएंगे आप अपने पसंद के मुताबिक उस Category को चुन लीजिए
जैसे अगर आपने मैच की Category चुन ली है तो उसमें आपसे क्वेश्चन पूछा जाएगा कि अब की क्या हो सकता है और उसमें ओपिनियन के लिए यस और No का ऑप्शन आएगा आपको यस या नो में जवाब देना होता है अगर आपका आंसर सही होता है तो आपको उसके पैसे मिलते हैं
प्रोबो ऐप द्वारा कमाए गए पैसे को आप प्रोबो ऐप की केवाईसी पूरी करने के बाद अपने बैंक अकाउंट में सीधा ट्रांसफर कर सकते हैं
#3. Sign Up करके Probo से पैसे कमाएं
दोस्तों जब आप प्रोबो ऐप को अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करते हैं उसके बाद जब आप इस प्रोबो ऐप में साइन अप करते हैं तो आपको साइन अप के लिए ₹25 का बोनस मिलता है जिसका इस्तेमाल आप ओपिनियन देने के लिए कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं
इसके साथ ही आपको वहां पर रेफरल कोड का भी ऑप्शन मिलता है अगर आप रेफरल कोड डालते हैं तो वहां पर आपको ₹50 का बोनस और मिलता है तो इस तरह से आप प्रोबो ऐप से साइन अप करके भी पैसे कमा सकते हैं
#4. Probo App को Refer करके पैसे कमाए
दोस्तों प्रोबो ऐप से पैसे कमाने का एक विकल्प प्रोबो ऐप को रेफर करके भी है इसमें प्रोबो ऐप को आप अपने दोस्तों या फिर किसी ग्रुप में शेयर करके लोगों से डाउनलोड करने को कहोगे जिसके बदले में आपको बोनस के रुप में प्रति रेफरल ₹200 मिलता है
आप उस पैसे का उपयोग ओपिनियन देने के लिए कर सकते हैं प्रोबो ऐप को रेफर करने के लिए सबसे पहले आप अपने प्रोफाइल पर क्लिक करें वहां पर आपको रेफर एंड अर्न का ऑप्शन मिलेगा और साथ में एक रेफरल कोड भी मिलेगा
प्रोबो ऐप को आप व्हाट्सएप के द्वारा या फिर लिंक कॉपी करके कहीं भी शेयर करने का अवसर मिलता है इस तरह से आप शेयर करके प्रोबो ऐप से पैसे कमाएंगे
Probo App पर KYC कैसे करें
दोस्तों अगर आपने प्रोबो ऐप पर अच्छा खासा अमाउंट कमा लिया है तो उसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहोगे बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करने से पहले आपको सबसे पहले केवाईसी(KYC) की जरूरत पड़ेगी
आप इस लेख में बताए गए स्टेप्स को फॉलो करके केवाईसी कंप्लीट कर सकते हैं
- आप सबसे पहले प्रोबो ऐप के वॉलेट Wallet ऑप्शन में जाएं
- उसके बाद आप अपने पेज को स्क्रॉल करें फिर नीचे आपको केवाईसी वेरीफिकेशन (KYC VERIFICATION) ऑप्शन मिलेगा उस पर क्लिक कर दीजिए
- उसके बाद आप अपना पैन कार्ड नंबर और अपना नाम आदि डीटेल्स वहां पर डाल दें
- फिर आप अपना बैंक अकाउंट नंबर Fill Up कर दें कुछ घंटे बाद आपकी केवाईसी कंप्लीट हो जाएगी
Probo से पैसे Withdraw कैसे करें?
प्रोबो ऐप से पैसा ट्रांसफर करना बिल्कुल आसान है आप एक क्लिक में अपने विनिंग अमाउंट को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
पैसे Withdraw करने के लिए सबसे पहले आपको Wallet SEction में जाना है फिर Withdraw पर क्लिक करना है
उसके बाद आप प्रोबो ऐप से जितना पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं आप उतना पैसा ट्रांसफर के लिए डाल दें उसके बाद 5 मिनट के बाद आपका पूरा पैसा ट्रांसफर हो जाएगा आपके बैंक अकाउंट में
FAQs:- Probo App Se Paise Kaise Kamaye
Probo App Minimum Withdrawal कितना है?
प्रोबो ऐप से आप कम से कम ₹100 तक ट्रांसफर कर सकते हैं
प्रोबो ऐप Real है या Fake?
दोस्तों मार्केट में बहुत सारी ऐसी ऐप है जो की Fake है लेकिन यहां पर हम बात करें प्रोबो App की तो यह बिल्कुल रियल ऐप है आप इसे कमाए गए पैसे को आसानी से अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं
Probo ऐप से कितना पैसा कमाया जा सकता है?
Probo ऐप से आप मंथली 5000 से 10000 आराम से कमा सकते हैं
निष्कर्ष-Probo App se paise kaise kamaye
दोस्तों आज के इस लेख में हमने आपको Probo ऐप से पैसे कैसे कमाए (Probo App Se Paise Kaise Kamaye) के सारे तरीके इस लेख में बताएं हैं आशा करते हैं आपको यह तरीका जरूर पसंद आए होंगे
अगर आपको इस लेख से रिलेटेड किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है तो आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं लेख को अंत तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद
hello I am sonu kumar ,i 21years old blogger and youtuber (up)india